Saturday, 5 July 2025
7.बिक्सबी क्रीक ब्रिज,गुगलप्लेक्स (अमेरिका यात्रा 2)
आज हमारा बिक्सबी ब्रिज जाने का कार्यक्रम बना।बिक्सीबी ब्रिज, जिसे **बिक्सबी क्रीक ब्रिज** के नाम से भी जाना जाता है , कैलिफोर्निया के बिग सुर तट पर स्थित है।यह बहुत ही सुंदर पुल कहलाता है,इसलिए यह कैलिफोर्निया में सबसे अधिक फ़ोटो खीचें जाने वाला पुल भी है ।यह एक कंक्रीट ओपन-स्पैंड्रल आर्च ब्रीज है।यह सैन फ्रांसिस्को से 120मील दक्षिण में कैलिफोर्निया स्टेट हाईवे पर मोटेरा काउंटी में है।हम सुबह लगभग नो बजे यहाँ के लिए रवाना हो गए थे।आज भी हम सांताक्रूज़ वाले रास्ते से ही गए।संता क्रूज़ के कुछ आगे से यह क्षेत्र प्रारंभ हो जाता है।वास्तव में यह क्षेत्र समुद्री किनारे की एक ऐसी सड़क है जिससे विभिन्न स्थानों पर समुद्री लहरों के अलग अलग दृश्य देखने को मिलते हैं।
रास्ते में पफ़ीफ़र ( pfeiffer )बिग सुर पार्क है जो की एक बहुत बड़ा वन क्षेत्र ही है।रास्ते में दोपहर के समय एक पार्क में हम कुछ देर रुके और दोपहर का भोजन भी किया।यहाँ पर पूरे रास्ते एक तरफ़ समुद्र की लहरें और दूसरी तरफ़ पहाड़ियाँ है।इधर सड़क की चौड़ाई अन्य सड़कों की अपेक्षा कम है फिर भी इतनी थी कि आमने सामने से वाहन आ जा सकते हैं।लेकिन एक स्थान पर जहाँ वास्तव में यह ब्रिज है वहाँ पर पहले ही रेड लाइट लगाकर एक तरफा रास्ता ही चलू था।हमने देखा कि यहाँ पर दोनों तरफ़ से बारी -बारी से वाहन छोड़े जा रहे हैं।बिक्सीबी ब्रिज वास्तव में एक समुद्री घाटी के ऊपर से दो पहाड़ियों को आपस में जोड़ता है जब यह बना था तो उस समय यह दुनिया का सबसे ऊँचा सिंगल स्पैन ब्रिज था।यह 1932 में बनाया गया था।
यहाँ पर सड़क के किनारे कई स्थानों पर फोटो खींचने और समुद्री लहरों की अठखेलियों को देखने के लिए जगह जगह रूकने के लिए कुछ स्थान भी बनाये गयें हैं,जहाँ पर पर्यटक,समुद्र के साफ़ नीले पानी में उठती लहरों को देर तक निहारते हुए देखे जा सकते हैं।हम भी कई स्थानों पर रुके और सुंदर दृश्यों को अपने मोबाइल के कैमरे में क़ैद किया।लेकिन यहाँ कार से बाहर निकलते ही तेज ठंडी हवाओं का सामना करता है।तेज धूप के बाद भी बाहर बहुत ठंडी हवा थी।अधिक देर हम बाहर नहीं रुक पा रहे थे।कहीं कहीं नीले पाने के अंदर से कुछ चट्टाने ऊपर झाँक रही थी जैसे ये भी यहाँ आने वाले पर्यटकों को देखने का प्रयास कर रही हों।काफ़ी समय यहाँ घूमने के बाद हम वापसी के लिए चल दिए।यहाँ सिलिकॉन वैली में ही गूगल का भी मुख्यालय है,इसलिए हमने वहाँ जाने का विचार बनाया।
वापसी में लगभग सायं के साढ़े पाँच बजे हम गूगलप्लेक्स पहुँच गए।वैसे तो यहाँ सिलिकॉन वैली में ही अधिकांश आई टी कंपनियों के मुख्यालय हैं जैसे ऐपल,माइक्रोसॉफ्ट,नेटफ़्लिक्स,टेस्ला,मेटा (फेसबुक),गूगल आदि।हम मेटा और ऐपल के कार्यालयों पर पहले ही जा चुके थे अब गूगल के परिसर में जाने का विचार बनाया।गूगल का मुख्यालय भी बहुत ही बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।हमने देखा कि कर्मचारियों के लिए यहाँ पर भी मेटा की तरह ही साइकिल की व्यवस्था थी।वे अपना वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा करके वहाँ से साइकिल द्वारा अपने निश्चित ऑफिस तक जा सकते हैं। इस परिसर में आगंतुकों के लिए भी अलग निशुल्क पार्किंग की व्यस्त है।यहाँ पर निशुल्क पार्किंग मिलना भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है क्योंकि सड़क के किनारे पार्किंग के लिए भी अलग अलग स्थानों पर दस से पच्चीस डॉलर तक का भुगतान करना पड़ता है।यह भुगतान सभी जगह ऑनलाइन ही होता है।प्राय:सड़क के किनारे जहाँ भी पार्किंग होती है एक QR कॉड लगा रहता है जिसपर आप भुगतान करते हैं।कहीं भी कोई अतिरिक्त कर्मचारी किसी भी पार्किंग स्थान पर आपको नहीं मिलेगा।वैसे तो यहाँ पर सभी शहरों में मजदूर वर्ग की काफ़ी कमी है जिसके कारण मज़दूर बहुत ही महंगे रेट में घंटे के हिसाब से मजदूरी पर आते हैं।प्राय: सभ स्थानों पर सभी कार्य स्वयं ही करना पड़ता है।पेट्रोल पंप पर पेट्रोल तक आप स्वयं भरें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
गूगल के परिसर में साइकिल के अतिरिक्त इलेक्टिक बसें भी कर्मचारियों के लिए लगी हुई हैं।हमारे वहाँ पहुचने के समय ऑफिस की छुट्टी का समय था अत: कुछ लोग अपना काम करके घर जाने के लिए तैयार थे। वहाँ पर एक स्थान पर गूगल स्टोर भी है जहाँ से आप गूगल के उत्पादन ख़रीद सकते हैं।उसके पास ही एक रेस्टोरेंट है जहाँ आप नास्ता,ठंडा,गर्म पेय आदि ले सकते हैं और कुछ पल आराम से यहाँ पर व्यतीत किए जा सकते हैं कुछ गूगल के कर्मचारी यहाँ अपने लैपटॉप पर काम भी कर रहे थे।यहाँ पर काम करने वाले लोगों को यह स्वतंत्रता है कि वह कहीं भी बैठकर काम कर सकता है।गूगलप्लेक्स 190,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।इस बहुत बड़े परिसर में आगंतुकों को केवल निश्चित स्थान तक ही पहुँचने की ही अनुमति रहती है।इधर उधर परिसर में कुछ यादगार फ़ोटो खिंचाने के बाद हम अब वहाँ से वापस घर की ओर चल दिए।आज हमारा यहाँ अंतिम दिन था।कल प्रात: हमें वापस सिएटल के लिए रवाना होना था क्योंकि हमें वापसी में भी एक दिन के लिए बीच में रात्रि विश्राम करके ही हमें सिएटल पहुंचना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7.बिक्सबी क्रीक ब्रिज,गुगलप्लेक्स (अमेरिका यात्रा 2)
आज हमारा बिक्सबी ब्रिज जाने का कार्यक्रम बना।बिक्सीबी ब्रिज, जिसे **बिक्सबी क्रीक ब्रिज** के नाम से भी जाना जाता है , कैलिफोर्निया के बिग सु...

No comments:
Post a Comment