Tuesday 18 July 2023

प्रथम विदेश यात्रा (अमेरिका)14

प्रथम विदेश यात्रा (अमेरिका)14 ____________ ग्रीन लेक(Green lake)स्पेस निडिल (space needle) ————————————————————
ग्रीन लेक सिएटल का एक बहुत अच्छा पार्क और झील है ।यहाँ पर अनेकों प्रजातिओं के जल पक्षी और हरे भरे पेड़ पौधे हैं।यहाँ नौकायन ,तैराकी की व्यवस्था तो है ही साथ खेल के लिए भी समुचित मैदान है ।झील के चारों ओर लगभग पाँच किलोमीटर का रनिंग और पैदल चलने का रास्ता है ।हम भी एक सुबह वहाँ पहुँचे और सभी ने पाँच किलोमीटर की रनिंग की और चारों ओर से इस झील के मनोरम दृश्यों का आनंद लिया। यहाँ पर नौकायन की भी व्यवस्था है ।कई तरह की बोट यहाँ पर मिलाती हैं।हमने भी चार सीट वाली एक पैडल बोट ली और झील में बोट लेकर उतर गए ।सभी को सुरक्षा जेकेट दी गई थी ।प्रारंभ में सभी कुछ डर लगा लेकिन धीरे -धीरे दर दूर होता गया और झील बीच तक काफ़ी देर तक नौकायन आनंद लेते रहे ।आज मौसम भी काफ़ी अच्छा था धूप नहीं थी और ठंड भी कम ही थी ।झील के चारों ओर हरी-भारी घास युक्त पार्क हैं ।यहाँ सामुदायिक केंद्र और एक पब्लिक थियेटर भी है । ———————————————— स्पेस निडिल (space needle) ———————————————
सिएटल में ही बहुत ही आकर्षक स्थान है स्पेस निडिल ,जो बहुत दूर से ही दिखाई देती है ।यह मिसिसिपी नदी के पश्चिम में स्थित सबसे ऊँची बिल्डिंग है ।इसकी ऊँचाई 605 ft(184 m) और चौड़ाई 138 ft (42 meter) है ।इसका वजन 8660 मीटरीटन है ।इसमें 200mph(320km/h) की तेज हवा और 9 magnitude तक का भूकंप भी सहन कर सकने की क्षमता है ।स्पेस निडिल में 520 फीट ऊपर एक अवलोकन डेक बनी है जहाँ से सिएटल शहर के दृश्य देखे जा सकते हैं ।यहाँ से ओलंपिक और कैसकेड पर्वत ,माउंट रेनियर और विभिन्न द्वीप देखे जा सकते हैं।इसमें ऊपर तक जाने के लिये लिफ्ट लगी है जिससे 41 सेकेंड में ऊपर पहुँच जा सकता है ।ऊपर अवलोकन डेक पर चारों ओर बहुत मोटा और मज़बूत काँच लगा है ।जहाँ से चारों और स्पष्ट देखा जा सकता है ।इसमें सीढ़ियों से नीचे दूसरी मंज़िल पर एक घूमने वाला रेस्टोरेंट भी है जहाँ बैठकर आप स्नेक्स और ड्रिंक्स का मज़ा लेते हुए चारों तरफ़ का नजारा भी देख सकते हैं । स्पेस निडिल का निर्माण 1961 में शुरू हुआ और एक वर्ष में इसका निर्माण पूर्ण कर लिया गया ।सिएटल में 1962 के विश्व मेले के अध्यक्ष एडवर्ड ई कार्लसन जो की एक होटल कंपनी के मालिक भी थे उन्हें एक घूमने वाले टावर में रेस्तरां बनाने विचार आया और विश्व मेला प्रारंभ होने के एक वर्ष पूर्व ही इसका निर्माण शुरू करवा कर मेले से पूर्व ही इसका निर्माण पूरा करा लिया और मेले के सामय इसे प्रारंभ कर दिया गया ।इसे पेंटागन कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया ।उस समय 1962 के विश्व मेले में 20000 लोग प्रतिदिन इसे देखने आये । हम जब वहाँ पहुँचे तो शाम के साढ़े सात बजे थे ।सिएटल में कुछ स्थानों पर कार पार्किंग की समस्या है ।स्पेस निडिल की पार्किंग में जगह नहीं मिलने पर कार दूर ही खड़ी करनी पड़ी जहाँ शाम को सात बजे बाद पार्किंग चार्ज बीस डॉलर था।ख़ैर कार पार्क कराने के बाद स्पेस निडिल में पहुँचे ।वहाँ नीचे के तल में एक जनरल स्टोर है जिसमें तरह तरह के गिफ्ट कि समान और टी-शर्ट आदि बिक्री के लिए थे जिन पर स्पेस निडिल का चित्र बना था ।लिफ्ट में चढ़ने से पूर्व सभी का फ़ोटो के लिए केमरा लगा था जिससे सभी का फोटो खींचा गया जो हमने बाद में ऑनलाइन प्राप्त कर लिया था ।लिफ्ट के द्वारा हम मात्र 41 सेकंड में ही 520 फिट की ऊँचाई पर बने एक डेक पर पहुँच गए ।यहाँ चारों ओर बहुत ही मोटा और मज़बूत काँच से दूर तक के पहाड़ ,नदी , बीच बीच में बने टापू और पानी में तैरते अनेकों जहाज़ स्पष्ट दिखाई दे रहे थे ।जो ऊँची ऊँची बिल्डिंग नीचे से बहुत ऊँची लग रही थी ,अब इस ऊँचाई से बहुत ही बोनी लग रही थी ।सभी वहाँ से अलग-अलग जगह के दृश्य अपने केमरे में क़ैद कर रहे थे ।यहाँ पर फोटो के लिए केमरे भी लगे थे जिसमें आप अपने टिकिट स्कैन करके फोटो खिच सकते हैं और फिर वह फोटो निःशुल्क ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।हमने भी इस सुविधा लाभ उठाते हुए अपनी फोटो खिंचवाई।
यही पर दूसरे तल पर घूमता हुआ रेस्टोरेंट है । हमने वहाँ देखा कि इसमें नीचे फ़र्श भी काँच का है जिसमें से नीचे के दृश्य साफ़ दिखाई रहे थे ।यहाँ आप एक स्थान पर खड़े होकर इस स्पेस निडिल के चारों और के दृश्य देख सकते हैं क्योंकि यह फ़र्श घूमता रहता है ।कुछ देर यहाँ भी खड़े होकर चारों के नज़ारों का आनंद लिया ।वास्तव में बहुत ही अद्भुत है यह स्पेस निडिल ।

No comments:

Post a Comment

दिल का हो गया ट्रेफिक जाम

दिल का हो गया ट्रेफिक जाम (मेरी पहली हॉस्पिटल यात्रा और वह भी दिल के रोग के कारण ) ———————- दिसम्बर माह में जैसे ही सर्दी की शु...