Friday, 27 June 2025

बेलिव्यू से सैन फ्रांसिस्को,केलिफोर्निया कर यात्रा

अमेरिका की यह हमारी दूसरी यात्रा है। पिछले महीने ही दो माह के लिए एक बार फिर से हम बेलिव्यू (सिएटल) आए हैं यहाँ आसपास की लगभग सभी जगह गत बार हम देख चुके थे।अभी भी सप्ताह के अंत में जाते रहते हैं।अबकी बार किसी नई जगह जाने का विचार बेटे और बहू ने किया और निश्चित हुआ कि लांस एंजिलिस और उसके आसपास कहीं घूमने जाया जाए,जो कि यहाँ से लगभग दो घंटे की फ्लाइट है।कार द्वारा लगभग अट्ठारह घंटे का रास्ता है।वहाँ जाने के लिए तय हुआ कि 14 जून को कार द्वारा यहाँ से चलकर रास्ते में घूमते हुए वहाँ पहुँचेंगे।वापसी में फ्लाइट से आ जाएँगे।दस दिन पहले सभी बुकिंग करा दी गई।लेकिन 7 जून से ही सरकार के अवैध नागरिकों के विरुद्ध चलाए अभियान के विरोध में कुछ संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया और यह धीरे धीरे उग्र होता जा रहा है।रात्रि कर्फ़्यू भी लागू हो गया।कुछ उग्र भीड़ द्वारा कई वाहन जला दिए और आस-पास भी कई जगह आंदोलन प्रारंभ हो गए थे इसलिए वहाँ का कार्यक्रम रद्द कर कैलिफोर्निया में ही रेड वुड नेशनल पार्क होते हुए सेन फ्रांसिस्को( S F )और आस पास के स्थानों पर कार द्वारा चलाने का कार्यक्रम तय हुआ।यह लगभग दस का कार्यक्रम था।
हम 12 जून को सायं छ:बजे घर से निकल गए।रास्ते में ओरेगन स्टेट में वैंकूवर पोर्टलैंड में कार रिचार्ज के लिए कुछ देर रुके और पोर्टलैंड में ही रात्रि विश्राम के लिए रेजीडेंस इन होटल में रुके।यहाँ पर हम रात्रि को लगभग साढ़े नो बजे पहुंच गए थे।यहाँ पा रात्रि नो बजे तक शाम जैसी ही रोशनी रहती है क्योंकि अभी यहाँ सूर्यास्त का समय लगभग नो बजे का है इसलिए नो बजे के बाद ही अंधेरा ओना प्रारम्भ होता है।यहाँ बाहर बहुत ही ठंडी हवाएं चल रही थी।वैसे भी इन दिनों यहाँ पर मौसम भारत में कोटा की सर्दी जैसा ही है।जबकि वहाँ इन दिनों 46-47 डिग्री तापमान है।यहाँ अधिकतम तापमान 18-19 और न्यूनतम 8-10 डिग्री है।बीच में दो दिन 27-28 तक भी पहुँच गया था। हम रात्रि को भोजन घर से बना कर लाए थे क्योंकि बाहर रास्ते में भारतीय भोजन मिलने की संभावनाएं कम ही रहती हैं।रात्रि भोजन के बाद सभी तुरंत सो गए थे क्योंकि प्रात: यहाँ से रेड वुड नेशनल पार्क के लिए निकलना था।यह कैलिफोर्निया का सबसे बड़ा जंगल है।अगले दिन 13 जून को सुबह होटल में ही नाश्ता करके हम लगभग आठ रेड वुड नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गए जो कि कैलिफोर्निया राज्य में आता है।अगला पड़ाव अब रेड वुड में ही था यहाँ से लगभग छ: सात घंटे की आज की ड्राइव होनी थी।रास्ते में दोपहर को लगभग एक इंडियन रेस्टोरेंट मिला तो हमने वहाँ पर भारतीय खाने का आनंद लिया क्योंकि रेडवुड के होटल भारतीय खाना मिलने की संभावना नहीं थी इसलिए यहीं से हमने शाम का भोजन भी हमने यहीं से पैक करा लिया। रास्ते में हरियाली और ऊँचे ऊँचे पेड़ों के बीच बहुत चौड़ी चौड़ी सड़कें बहुत सुंदर लग रही थी।यहाँ पर सड़कों पर यातायात बहुत ही व्यवस्थित और तेज गति से चलता है।यहाँ रास्ते में कहीं भी कोई पुलिस कर्मी नहीं होते हुए भी सभी वाहन अपनी लाइन में चलते हैं।दिन में लगभग चार बजे रास्ते में एक नीले रंग का बोर्ड लगा था जिसपे वेलकॉम तो कैलिफोर्निया है जिसपर सुंदर फूल भी बने हैं।यहाँ से अब कैलिफोर्निया की सीमा प्रारंभ हो गई,और साथ ही घने जंगल भी प्रांभ हो गए।हम सभी ने कैलिफोर्निया की इस सीमा पर बोर्ड के साथ ही कुछ फोटो भी और आगे रवाना हो गए।यहाँ से लगभग पंद्रह। मिनिट की दूरी पर ही ह्यूची (hiouchi )विजिटर सेंटर आ गया।वहाँ पहुँच कर हमने रेडवुड नेशनल पार्क के विषय में कुछ साहित्य और इसका नक़्शा बाई वहाँ उपलब्ध था।

No comments:

Post a Comment

बेलिव्यू से सैन फ्रांसिस्को,केलिफोर्निया कर यात्रा

अमेरिका की यह हमारी दूसरी यात्रा है। पिछले महीने ही दो माह के लिए एक बार फिर से हम बेलिव्यू (सिएटल) आए हैं यहाँ आसपास की लगभग सभी जगह गत बा...